हाॅली क्रॉस स्कूल में धूमधाम से मनाया गया खेल दिवस

आज स्थानीय हाॅली क्रॉस एवं हॉली क्रॉस बालिका विद्यालय ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर विद्यालय में खेल का हुआ आयोजन किया गया. इस अवसर पर डॉक्टर बंदना कुमारी प्राचार्य ने ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और स्काउट दल एवं बैंड दल ने इस कार्यक्रम शिरकत किया। 

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल शपथ सभी छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रहण किया। इस अवसर पर पंचम वर्ग की बालिकाओं ने बार-बार हम गीत पर मनमोहक गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं ने योगासन, और पिरामिंड प्रदर्शन किया जिनका निर्देशन संगीत शिक्षक सुरजंन कुण्डू और खेल शिक्षक प्रदीप हाजरा ने किया। वहीं कई सारे खेलों का आयोजन किया जिसमें वर्ग नवम् बनाम वर्ग दशम्  बालक  वर्ग कबड्डी एवं बालिका वर्ग कबड्डी और खो-खो वर्ग 6 एवं वर्ग 7, 8 बालक वर्ग कबड्डी एवं बालिका वर्ग खो-खो जूनियर वर्ग में कई आकर्षक एवं मनोरंजन खेल और दौड़ प्रतियोगिता बॉलीबॉल, बास्केट बाॅल, रस्सी कूद, म्यूजिकल चेयर, कैरम, शतरंज आदि का आयोजन किया गया। 

प्राचार्य डॉक्टर बंदना कुमारी ने अपने संबोधन में कहा खेल से हमारा शारीरिक मानसिक विकास होता है और आज 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर शुभकामना देते हुए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। जैसे- हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद ने तीन बार ओलंपिक में गोल्ड मेडल जिताया और देश को गौरवान्वित किया इस प्रकार ये नन्हे-मुन्ने  खिलाड़ी भी राष्ट्र का गौरव बन सकते हैं। प्राचार्य ने कहा कि शनिवार को समापन दिवस पर सभी विजेता खिलाड़ियों पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया जाएगा। 

विद्यालय में इस खेल दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों का सहयोग रहा खेल शिक्षक प्रदीप हाजरा, जयकुमार तथा सुरजन कुंण्डु के नेतृत्व में सारे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

हाॅली क्रॉस स्कूल में धूमधाम से मनाया गया खेल दिवस हाॅली क्रॉस स्कूल में धूमधाम से मनाया गया खेल दिवस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 29, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.