मधेपुरा जिले के पुरैनी मुख्यालय स्थित अग्रसेन मारवाड़ी विवाह भवन में मारवाड़ी युवा मंच पुरैनी शाखा के द्वारा श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से आयोजित निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें हाथ पैर बैसाखी कैलीपर्स कान की मशीन आदि का निशुल्क वितरण किया गया.
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी विद्यानंद झा, थाना अध्यक्ष राघव शरण, पूर्व मुखिया पवन केडिया, पूर्व मुखिया रजनीश कुमार उर्फ बबलू ग्राम कचहरी पुरैनी के सरपंच उमेश सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास खंडेलिया, प्रांतीय उपाअध्यक्ष
मोहित अग्रवाल, प्रांतीय सहायक मंत्री विकास जी खेतान और संजीव केडिया सहित मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष गौरव शाह अमृतधारा पेयजल के संयोजक रितेश के दिया आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम बीते 25 अगस्त से 25 अगस्त से प्रारंभ हुआ, जिसमें कुल 72 दिव्यांग लोगों ने अपना निबंधन कराया जिन्हें जांचोंप्रान्त गुरुवार को शिविर के माध्यम से जरूरी कृत्रिम अंग का वितरण किया गया.
कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं आनंद जैन ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से हमें अवसर मिला है उन मुर्झाए हुए चेहरों को फिर से मुस्कुराते हुए देखने का, जो कल तक अपने आप को समाज से अलग महसूस कर रहे थे. ऐसे लोग इस शिविर के पश्चात उसी समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने और उड़ान भरने के लिए तैयार रहेंगे.
इस शिविर में जरूरतमंद लोगों को विभिन्न अंग जैसे कृत्रिम हाथ, पैर ओर कैलीपर्स लगाए गए हैं. अतिथियों ने मारवाड़ी युवा मंच के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार का आयोजन होते रहना चाहिए. शिविर में अतिथियों ने लाभार्थियों को कृत्रिम पैर, हाथ, बैसाखी, व्हीलचेयर एवं अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए.
कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, सचिव सुमित सर्राफ, कोषाध्यक्ष ललित केडिया, शुभम सुलतानिया, मौसम चौधरी, प्रकाश पंसारी, गौरब केडिया, रितेश केडिया, रवि सर्राफ, पंकज सुल्तानिया, निखिल केजरीवाल, राकेश केडिया उर्फ़ सिंटू केडिया , आयुष केडिया, नीरब अग्रवाल, नारायण चौधरी, बसंत सुल्तानिया, विष्णु केडिया, मनीष पालरिवाल , लालू पंसारी, सुनील अग्रवाल, बबलू केडिया, राजीव केडिया, संजीव केडिया, पूर्व मुखिया पवन केडिया, आनंद जैन, अर्जुन अग्रवाल, आदि का अहम योगदान रहा.
प्रशंसनीय: मारवाड़ी युवा मंच ने 72 दिव्यांगों को बांटा कृत्रिम अंग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 28, 2025
Rating:
No comments: