जनसंवाद कार्यक्रम से पूर्व वे भतरंधा परमानपुर पंचायत के जागीर वार्ड नं 17 में शहीद कैप्टन आशुतोष के स्मारक पर पहुंचे और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद के पिता रविंद्र कुमार भारती माता गीता देवी को पुष्प के माल व शॉल से सम्मानित करते हुए शहीद कैप्टन आशुतोष के समाज से मिलकर संवेदना व्यक्त की। इस दौरान शहीद के परिजनों ने बताया कि 5 वर्ष बीत जाने के बावजूद प्रखंड और जिला मुख्यालय में स्मारक के लिए जमीन तक चिन्हित नहीं किया गया जो शहीद के लिए इस सरकार में खेद की बात है.
जिस पर इंजीनियर प्रणव प्रकाश ने गहरी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा जिस मिट्टी के लाल ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया उसके स्मारक के लिए अगर सरकार जमीन नहीं दे पा रही है तो यह अत्यंत शर्मनाक है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे स्वयं इस मुद्दे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पहल करेंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी किया जाएगा ताकि शहीद कैप्टन आशुतोष के सम्मान में कोई कमी नहीं आने देंगे।
जनसंवाद के दौरान इंजीनियर प्रणव प्रकाश ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे 'माय बहन योजना', सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बेरोजगारी भत्ता, छात्रों के लिए छात्रवृत्ति, और महिला सशक्तिकरण की विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि राजद की प्राथमिकता है कि हर वर्ग के लोगों को न्याय, सम्मान और अवसर मिले।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे जिन्होंने सड़क शिक्षा स्वास्थ्य बिजली और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों को प्रमुखता से रखा इंजीनियर प्रणव प्रकाश ने इन सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया. जन संवाद कार्यक्रम न सिर्फ एक राजनीतिक पहल रहा बल्कि शहीद सम्मान, जनता की भागीदारी और विकास की प्रतिबद्धता का प्रतीक बनकर सामने आया. स्थानीय जनता ने भी इस आयोजन की सराहना की और इसे जन सेवा की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया। जिसमें जनहित के मुद्दों पर खुलकर बात हुई।

No comments: