ग्रामीणों को आते देखकर सुभाष मंडल भागने लगा जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा और जमकर पिटाई किया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर अधेड़ व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। वहीं पीड़िता की दादी ने बताया कि शनिवार के दोपहर स्थानीय ग्रामीण सुभाष मंडल उर्फ कैलु मंडल पिता बिन्देश्वरी मंडल आया और मुझे बोला कि तुम अपना सभी कागजात लेकर प्रखंड लेकर जाओ वहां रुपए मिलेगा और मैं कागजात लेकर प्रखंड चली गई. इधर मेरे पौत्र एवं पौत्री को बोला कि मेरे बांसवाड़ी चलो वहां तुम्हें सुखा जलावन देंगे. इसी लोभ में मेरा पौत्र एवं पौत्री उसके साथ बगीचा चला गया जहां मेरे पुत्र को सूखा हुआ बांस देकर भेज दिया और मेरी पौत्री को मुंह पर हाथ देकर जबरदस्ती खींचते हुए बगीचा में बने एक झोपड़ी में लेकर चला गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया.
वहीं घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त है. दर्जनों की संख्या में ग्रामीण आलमनगर थाना पहुंचकर अनाथ बच्ची के न्याय के लिए थानाध्यक्ष के समक्ष गुहार लगाया. बताया कि बच्ची की माँ की लगभग 7-8 वर्ष पूर्व हत्या कर दी गई थी. वहीं इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि बच्ची के दादी के फर्द ब्यान पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच हेतु पीड़िता को भेजा गया है.
( रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

No comments: