बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर लौट रहे विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव गिरने से चोटिल

मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर वापस लौट रहे बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष व स्थानीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव फिसलने के कारण गिरने से चोटिल हो गए. उनके पैर में चोट आई है. 

चोटिल होने के बाद उनका इलाज उनके पारिवारिक चिकित्सक डॉ मिथिलेश कुमार ने किया और बताया कि खतरे की कोई बात नहीं है. घुटना के पास चमड़े का ऊपरी लेयर क्षतिग्रस्त हुआ है जिसकी मरहम-पट्टी कर दी गई है और आवश्यक दवाएं दी गई हैं. कुछ दिनों में ठीक हो जाएगा। तब तक आराम एवं नियमित दवा का सेवन करना होगा.

(नि. सं.)

बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर लौट रहे विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव गिरने से चोटिल बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर लौट रहे विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव गिरने से चोटिल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 18, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.