'नीतीश-मोदी की सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर रह गई': शिवचंद्र राम

मधेपुरा के जिला परिसदन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राजद अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवचंद्र राम ने कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार में कोई ऐसा कार्यालय नहीं है जहां बिना घूस का एक भी गरीब किसान मजदूर और नौजवान का कोई काम होता हो। 

उन्होंने कहा कि जब नीतीश-मोदी सरकार के संरक्षण में अधिकारी घूसखोरी और भ्रष्टाचार में यूं संलिप्त है तो एक दर तालिका हर कार्यालय में लगा देना चाहिए कि जनता को किस काम का कितना घूस देना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि अचेत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का नकल करके 125 यूनिट बिजली फ्री आदि की घोषणा किए लेकिन बिजली की स्थिति कितनी चरमरा गई है सभी के सामने है। बिलिंग की स्थिति भी जस की तस है। नकल करना आसान है लेकिन इच्छा शक्ति नहीं हो तो वह नकल सिर्फ झांसा और जुमला बनकर रह जाता है, धरातल पर परिणाम जीरो दिखता है। बिहार वासियों के साथ ऐसा ही हुआ है।

किसान और जवान दोनों को लगातार नेस्तनाबूद करने पर आमदार नीतीश-मोदी की सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर रह गई है।

भगवान राम के नाम को बेचने वालों से बिहार और देश जानना चाहती है कि आखिर आज भी क्यों दलित, पिछड़ों और आदिवासियों को मंदिर में जाने से रोका जाता है। आखिर ऐसे विचार को बढ़ावा देने वाले भाजपा और एनडीए वाले देश को और कितना गर्त में ले जाना चाहते हैं। शिवचंद्र राम जैसा ना जाने कितने राम, ऋषिदेव, रजक, मलिक, शर्मा और शाह परिवार में जन्म लेने वाले लोगों के लिए प्रसाद रूपी आरक्षण खत्म कर दिया। शिक्षा में आरक्षण और प्रोन्नति में आरक्षण के प्रावधान को मिट्टी में मिला दिया, फिर किस मुंह से मोदी-नीतीश और एनडीए के लोग राम-राम अलाप रहे हैं क्या भगवान राम का यही चरित्र और पैगाम था?

उन्होंने कहा कि हमारा राम,श्याम, परवरदिगार सब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर है जिनके लिखे संविधान की ताकत ने जूता सीने वाला शिवचंद्र राम जैसे कितनों को विधायक और मंत्री बना दिया।

शिवचंद्र राम ने कहा कि हर समय बिहार की तरक्की और खुशहाली की चिंता करने वाले दूरदर्शी नेता श्री तेजस्वी यादव की कार्य कुशलता को बिहार वासियों ने भली-भांति देखा है इस बार बिहार में महागठबंधन की तेजस्वी सरकार बनने जा रही है। ओजस्वी तेजस्वी के नेतृत्व में हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशहाली होगी और विकसित बिहार की परिकल्पना साकार होगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री सह मधेपुरा विधायक प्रोफेसर चन्द्रशेखर, राजद नेता राजेंद्र प्रसाद यादव, आलोक कुमार मुन्ना आदि उपस्थित थे.

'नीतीश-मोदी की सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर रह गई': शिवचंद्र राम 'नीतीश-मोदी की सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर रह गई': शिवचंद्र राम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 16, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.