लोगों ने बच्चे को देखकर तरह-तरह की बातें करनी शुरू कर दी। कोई इसे ईश्वर का रूप बता रहा था तो कोई कुदरत का करिश्मा। वहीं मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने इसे बजरंगबली का अवतार तक कह डाला।
हालांकि, पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सक डॉ. मुकेश पांडे ने अफवाहों को खारिज करते हुए बताया कि यह किसी प्रकार का चमत्कार नहीं है। गर्भावस्था के दौरान मां की सही देखभाल, संतुलित आहार और समय-समय पर दवा व जांच नहीं होने की वजह से कई बार भ्रूण का विकास अधूरा रह जाता है। यही कारण है कि बच्चे के सिर व अन्य अंग पूर्ण रूप से विकसित नहीं हो पाए।
जन्म के कुछ ही घंटों बाद अविकसित शिशु की मृत्यु हो गई। फिलहाल इस अनोखे प्रसव की चर्चा पूरे इलाके में बनी हुई है।

No comments: