सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्मा अजीबोगरीब बच्चा, कुछ घंटे बाद हुई मौत

मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दिग्घी पंचायत की एक महिला ने अजीबोगरीब शिशु को जन्म दिया। बच्चे का रूप-रंग सामान्य बच्चों से अलग था। उसके चेहरे के अंग पूरी तरह विकसित नहीं हो पाए थे। जैसे ही जन्म की खबर फैली, अस्पताल परिसर में लोग बड़ी संख्या में बच्चे को देखने के लिए जुट गए।

लोगों ने बच्चे को देखकर तरह-तरह की बातें करनी शुरू कर दी। कोई इसे ईश्वर का रूप बता रहा था तो कोई कुदरत का करिश्मा। वहीं मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने इसे बजरंगबली का अवतार तक कह डाला।

हालांकि, पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सक डॉ. मुकेश पांडे ने अफवाहों को खारिज करते हुए बताया कि यह किसी प्रकार का चमत्कार नहीं है। गर्भावस्था के दौरान मां की सही देखभाल, संतुलित आहार और समय-समय पर दवा व जांच नहीं होने की वजह से कई बार भ्रूण का विकास अधूरा रह जाता है। यही कारण है कि बच्चे के सिर व अन्य अंग पूर्ण रूप से विकसित नहीं हो पाए।

जन्म के कुछ ही घंटों बाद अविकसित शिशु की मृत्यु हो गई। फिलहाल इस अनोखे प्रसव की चर्चा पूरे इलाके में बनी हुई है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्मा अजीबोगरीब बच्चा, कुछ घंटे बाद हुई मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्मा अजीबोगरीब बच्चा, कुछ घंटे बाद हुई मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 31, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.