कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और बच्चों में खेलों के प्रति जागरूकता फैलाना और शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करना था। प्रतियोगिता की शुरुआत परमानंदपुर थाना प्रांगण से की गई, जहां थाना प्रभारी रंजन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रेस का शुभारंभ किया। प्रतिभागियों ने प्रमुख मार्गों से होते हुए रेस पूरी की। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे प्रतियोगिता शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम के दौरान थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि खेल अनुशासन सिखाता है। जो बच्चे खेल में भाग लेते हैं, वे अपने ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाते हैं और गलत राह पर नहीं जाते। वही मधेपुरा जिला साइकिल संघ के सचिव दीपक प्रकाश रंजन ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में उत्साह और उमंग का संचार होता है, साथ ही वे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते हुए अपनी प्रतिभा को भी निखार सकते हैं।
इस अवसर पर मधेपुरा जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष राजनन्दन कुमार, पालेश्वर झा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र, मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार और किरण कोचिंग सेंटर के निदेशक धीरेन्द्र कुमार सहित कई लोग विशेष रूप से उपस्थित थे। धीरेन्द्र कुमार ने कहा, जब भी कोई प्रतियोगिता होती है, हमारे कोचिंग सेंटर के बच्चे उसमें जरूर भाग लेते हैं। हम बच्चों को केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि खेल के प्रति भी सजग और सक्रिय बनाने का प्रयास करते हैं।
.jpeg)
No comments: