किरण पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक अमन प्रकाश ने बताया कि सोनू कुमार ने अपने प्रथम प्रयास में जेईई एडवांस्ड में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर जिला का मान बढ़ाया है। बताया कि सोनू कुमार ने जेईई एडवांस्ड में सी आर एल रैंक 3678 और ओबीसी रैंक 683 अपने प्रथम प्रयास में प्राप्त किया। सोनू कुमार इस विद्यालय का होनहार छात्र रहा है और प्राथमिक कक्षाओं से ही प्रतिभाशाली छात्र रहा है। सोनू कुमार ने सीबीएसई के दसवीं में 94.2% और 12 वीं में 92.2% अंक प्राप्त किया। जेईई मेंस में 99.52 पर्सेन्टटाइल प्राप्त कर अपना उत्कृष्ट स्थान बनाया है। उन्होंने सफल छात्र एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी छात्र के सफलता के पीछे उनके सजग अभिभावक का भी हाथ होता है।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 04, 2025
Rating:


No comments: