घटना की रात संजय यादव अपने परिवार समेत पूर्णिया में थे, जबकि ललन यादव वीरपुर में अपने पेट्रोल पंप के कारण वहीं रुके थे. गांव में संजय यादव का बड़ा भाई मिथिलेश यादव ही मौजूद था, जो छत पर सोया हुआ था. सुबह उठने पर उसने देखा कि संजय के घर का ताला टूटा हुआ है जबकि अन्य कमरों की कुंडी बाहर से बंद थी, जिससे स्पष्ट है कि चोरों ने बड़ी ही सूझबूझ से घटना को अंजाम दिया.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. साथ ही डॉग स्क्वॉड और टेक्निकल सेल की टीम को बुलाकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक मामले में कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं गांव में इस बड़ी चोरी की घटना से दहशत का माहौल है. पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 03, 2025
Rating:


No comments: