मधेपुरा के न्यू NIC हॉल में जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में शहरी विकास / बूडको नगर परिषद् / नगर पंचायत / नगर विकास / Town Planning की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में प्रभारी पदाधिकारी, नगर विकास सभी ईओ एवं पी.डी बुडको उपस्थित थे।
बैठक में आगामी मानसून को देखते हुए जल जमाव की स्थिति में सुधार लाने हेतु मोटर पंप /सक्सन पम्प खरीदने का निदेश दिया गया।
इसके साथ ही स्ट्रीट लाइट लगवाने, विधि व्यवस्था के मद्देनजर सीसीटीवी अधिष्ठापित करने का निदेश दिया गया । आवास योजना में नियमानुसार भुगतान की कार्यवाही करने का निदेश दिया गया।
इसके अलावे लैंड फिल साइट के लिए जिन नगर निकायों में भूमि चिन्हित हो गया है, वहाँ निविदा करते हुए प्रक्रिया चालू करने का और नगर परिषद मधेपुरा का मास्टर प्लान तैयार करने का निदेश दिया गया।
नगर परिषद् मधेपुरा का मास्टर प्लान तैयार करने का निदेश
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 19, 2025
Rating:

No comments: