सिंघेश्वर मंदिर में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ राजद नेत्री ने DM से की कार्रवाई की माँग

बिहार के सबसे बड़े तीर्थ स्थल  बाबा की नगरी बाबा सिंघेश्वर मंदिर में व्याप्त भ्रष्टाचार और लूट के खिलाफ पूर्व पार्षद/पूर्व मुख्य पार्षद प्रत्याशी सह राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने मधेपुरा के जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह को माँग पत्र सौंपकर कार्रवाई की माँग की है.

कुमारी विनीता भारती ने मौके पर कहा कि आज माननीय जिला पदाधिकारी महोदय से मिलकर मंदिर में बैठे लुटेरे बाबा के खिलाफ माँग पत्र दी हूँ और साथ ही साथ माँग करती हूँ कि ऐसे भ्रष्ट बाबा/पंडा व न्यास समिति के सदस्यों पर कार्रवाई हो और उन्हें हटाया जाय. लगातार हम माँ बहनों की आस्था के साथ सिंघेश्वर मंदिर न्यास समिति के सदस्य और वहाँ मौजूद पंडित ज़ी लोग मंदिर के अंदर जुआ, शराब, मालिस के साथ-साथ दान पेटी के पैसे भी चुराते हैं. ऐसे सदस्यों को निष्काषित कर कानूनी करवाई की माँग करती हूँ. अगर कार्रवाई नहीं होती है तो अविलम्ब आंदोलन को बाध्य होऊँगी. कुमारी विनीता भारती ने बताया कि जिला पदाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया है कि जाँच कर विलम्ब कार्रवाई होगी.

सिंघेश्वर मंदिर में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ राजद नेत्री ने DM से की कार्रवाई की माँग सिंघेश्वर मंदिर में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ राजद नेत्री ने DM से की कार्रवाई की माँग Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 19, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.