समिति ने डीआरएम समस्तीपुर के नाम एक ज्ञापन मुरलीगंज स्टेशन अधीक्षक को सौंपा, जिसमें रेलवे क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और यात्री सुविधाओं की मांगों को प्रमुखता दी गई है। मुख्य मांगों में शामिल हैं:
मुरलीगंज स्टेशन के प्लेटफार्म का ऊँचाकरण (हाई लेवल प्लेटफार्म)
मुरलीगंज स्टेशन को "अमृत भारत स्टेशन" योजना में शामिल किया जाए
प्लेटफार्म संख्या 1 व 2 पर शौचालय, प्रतीक्षालय, पेयजल, यात्री शेड, रौशनी और बेंच की समुचित व्यवस्था
जनहित, कोसी, जानकी और जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेनों में सफाई की समुचित व्यवस्था
मुरलीगंज से लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन
बिहारीगंज-पूर्णिया मेमू ट्रेन को कटिहार तक विस्तारित किया जाए
बी.एल. हाई स्कूल हॉस्टल के पास अंडरपास पुल का निर्माण
सहरसा-कटिहार डेमू ट्रेन की संख्या और विस्तार
कटिहार होकर जाने वाली दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेनों को सहरसा-पूर्णिया रूट से शुरू किया जाए
स्टेशन पर आयरन मुक्त पेयजल की व्यवस्था
कार्यक्रम के दौरान राजद नेता मनोज यादव ने कहा कि डीआरएम से मुलाकात के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। समिति के संरक्षक बाबा दिनेश मिश्रा ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, आंदोलन अनवरत जारी रहेगा, चाहे वह आमरण अनशन हो या आत्मदाह की चेतावनी।
संयोजक विजय यादव ने कहा कि प्रशासन की उदासीनता अब बर्दाश्त नहीं होगी। रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य सूरज जायसवाल ने बताया कि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन मात्र छलावा निकला। समिति के सचिव विकास आनंद ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया। नगर पंचायत वार्ड पार्षद उदय चौधरी ने कहा कि आरओ फिल्टर को शौचालय में लगाना जनता का अपमान है।
अंत में समिति ने आमजन से अपील की कि वे कल रविवार को 10:30 बजे सामूहिक उपवास धरना में बड़ी संख्या में भाग लें ताकि मुरलीगंज स्टेशन की स्थिति में सुधार हो सके। मौके पर विजय यादव (संयोजक), मनोज यादव (राजद नेता), आनंद कुमार (सह-संयोजक), विकास आनंद (सचिव), बाबा दिनेश मिश्रा (संरक्षक), प्रशांत कुमार (महासचिव), सूरज जायसवाल (रेल परामर्श समिति सदस्य), राजीव जायसवाल, उदय चौधरी (वार्ड पार्षद), श्याम आनंद (उपमुख्य पार्षद, नगर पंचायत) आदि उपस्थित थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 24, 2025
Rating:


No comments: