एक दूसरे पक्ष चाचा-भतीजा कुशेश्वर यादव एवम रामचंन्द्र यादव को गले लगवाकर एवम कुशेश्वर यादव के हाथों आशीर्वाद प्रदान कर विवाद को खत्म किया गया। पूर्व पार्षद ध्यानी यादव ने कहा कि समाज में बना मंदिर समाज का होता है और मंदिर परिसर में विवाद हो तो शोभा नही देता है, इसी के मद्देनजर आज दोनों पक्षों में सुलह करवाया गया है। पुजारी बेचन यादव ने कहा कि पूर्व पार्षद ध्यानी यादव ने विवाद सुलझा कर मंदिर के हित में सराहनीय कार्य किये हैं । इससे आमजनों में व्याप्त खुशी है।
बताया गया कि उपस्थित बुद्धिजीवियों एवम उपेंद्र यादव उर्फ गन्नू झा के समक्ष कुशेश्वर यादव ने कहा कि नवनिर्मित जपलेश्वर मंदिर परिसर में 18 वर्ष से ऊपर जो भी पहले शादी करने आएंगे उक्त लड़की पक्ष को मेरे द्वारा दस हजार की नगद सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी एवम प्रत्येक शादी में तारा टेंट हाऊस मधेपुरा के प्रोपराइटर सिंटू यादव की ओर से टेंट, साउंड एवम लाइट की व्यवस्था निःशुल्क की जाएगी।
मौके पर कुशेश्वर यादव, रामचंद्र यादव, विन्देश्वरी यादव, दिवाकर कुमार, बलराम यादव, चंदन यादव, मुन्ना कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 24, 2025
Rating:

No comments: