मालूम हो कि गत 3 मई को एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार के नेतृत्व में बीसीए छात्रों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया था. किंतु विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा छात्रों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. वहीं उल्टे आंदोलन के नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार पर मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन पत्र भेजा गया. किंतु छात्र संगठन ने 7 दिनों के अल्टीमेटम के बाद 10 दिन और विश्वविद्यालय प्रशासन को रिज़ल्ट सुधार समेत अन्य मांग को लेकर समय दिया किंतु कोई समाधान नहीं होने पर आज बीसीए के छात्र छात्राओं ने एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार की अध्यक्षता में विश्विद्यालय कैंपस में बैठक कर आगे की रणनीति बनाई.
आवेदन के माध्यम से कुलसचिव डॉ प्रो. विपिन कुमार राय से प्रतिनिधि मंडल ने अपनी बातों को रखा. छात्र नेताओं ने साफ तौर पर कहा कि गुरुवार तक उनकी मांगो पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो शुक्रवार से विश्वविद्यालय में अनिश्चित कालीन आमरण अनशन किया जाएगा. जिसकी लिखित सूचना कुलसचिव को दे दी गई है.
एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बीएस झा ने पूर्व के दिनों में छात्रों की धरना को ना सिर्फ नजरअंदाज किया बल्कि उल्टे अपने ही विश्वविद्यालय के छात्रों को असामाजिक तत्व करार देते हुए जिला प्रशासन को आवेदन के माध्यम से मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया. छात्र नेताओं ने कहा कि कुलपति साबित करें कि धरना दे रहे छात्र असामाजिक तत्व था. नहीं तो कुलपति समेत पदाधिकारी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया जाएगा. छात्र नेता मनीष ने कहा कि मैं एक देश के जिम्मेदार छात्र संगठन का सदस्य हूं और हमारी एक सामाजिक छवि है. आज तक मेरे ऊपर एक भी आपराधिक मुकदमा नहीं है. इस परिस्थिति में विश्वविद्यालय प्रशासन ने किस आधार पर असामाजिक तत्व शब्द का प्रयोग किया है. इससे हमारी सामाजिक छवि पर धक्का लगा है. विश्वविद्यालय प्रशासन अविलंब छात्रों की समस्या का समाधान करें ना की इधर-उधर की बातें करें.
कुलसचिव को दी गई आवेदन में छात्रों की मुख्य मांग है :
1. संपूर्ण विश्विद्यालय में बीसीए के विभिन्न सेमेस्टर में व्यापक स्तर पर त्रुटि पूर्ण रिजल्ट में सुधार किया जाए.
2. ऐआईसीटीई के नॉर्म्स को अक्षरश: लागू किया जाए (ऐआईसीटीई ड्राफ्ट 2024) और नया सिलेबस लागू हो.
3. बीसीए में लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, प्लेसमेंट सेल,
वाई–फाई, सीसीटीवी कैमरा वाटर कूलर का इंतजाम अविलंब हो.
4. बीसीए में सभी विषय की स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति हो.
5. कॉलेज के बीसीए डिपार्टमेंट में डीलक्स शौचालय, गर्ल्स हॉस्टल कैंटीन मेडिकल फैसिलिटी, बस फैसिलिटी की व्यवस्था की जाए.
6. एमसीए की पढ़ाई सभी कॉलेजों में शुरू करवाई जाए एवं कैंपस सलेक्शन की व्यवस्था हो.
वहीं बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि छात्रों की मांगो को गुरुवार तक पूरा नहीं किया तो शुक्रवार से बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के प्रशासनिक परिसर में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जाएगा.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोनू कुमार, सौरभ राज, आराध्य सिंहा, दिव्या झा, शिवम् कुमार, कुणाल कुमार, मनखुश कुमार, रौनक कुमार, सूरज कुमार, आयुष सिंह, आलोक सिंह, सूरज कुमार, मनीष यादव आदि मौजूद रहे.

No comments: