कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाहनवाज आलम ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि विदेश नीति, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे आज देश के आम नागरिक की सबसे बड़ी चिंता बन चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आज प्रखंड स्तर पर भी बिना रिश्वत के कोई भी सरकारी कार्य नहीं हो रहा है।
शाहनवाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन आज तक उसका कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव को गंभीरता से लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बार कोई चूक नहीं होनी चाहिए।
राजेश मिश्रा ने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है। कांग्रेस पार्टी घर-घर जाकर जन न्याय संवाद के माध्यम से लोगों को सरकार की विफलताओं से अवगत कराएगी। उन्होंने कहा कि झंडा अभियान को ग्राम स्तर तक सफल बनाना है, ताकि कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
इस मौके पर सू र्यनारायण यादव, संदीप यादव, विजय यादव, राकेश राम, उमेश प्रसाद यादव, डॉ. सुमन झा, महेंद्र यादव, श्याम कुमार समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस के नेता उमेश प्रसाद ने किया।

No comments: