![]() |
मृतक बमबम भगत (फ़ाइल फोटो) |
आयोजित प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आलमनगर के रतवारा थाना क्षेत्र में बीते 23 अप्रैल 2025 को पूर्व मुखिया पति संजय कुमार उर्फ बम बम भगत की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिस मामले में मधेपुरा एसपी डॉ. संदीप सिंह के निर्देशन मे पुलिस के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया और उक्त विशेष टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में प्रफुल्ल पटेल धनंजय कुमार सोनू उर्फ मोनू कुमार तथा धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं. सर्वप्रथम पुलिस ने धर्मेंद्र कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया जिसके निशान देही पर सोनू उर्फ मोनू कुमार और फिर धनंजय कुमार तथा प्रफुल्ल पटेल को रतवारा थाना क्षेत्र के लूटना गाँव से गिरफ्तार किया, जिनके पास से दो देसी कट्टा दो बिन डोलिया, 48 जिन्दा कारतूस और अवैध शराब बरामद भी किया गया है।
बताया कि इसमें प्रफुल्ल पटेल का काफी लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. इन पर करीब 6 दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं । अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण बम बम भगत की गोली मारकर हत्या की गई थी. फिलहाल कई प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में सभी अपराधियों को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

No comments: