इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य ओम कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2014 से ही स्कूल बीएसई मान्यता प्राप्त है। तबसे लेकर आजतक हर वर्ष हमारे विद्यालय के छात्र-छात्राएं के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करते रहे हैं। सीबीएसई के नतीजे आने के बाद सीबीएसई के स्कूल टॉपरों को सम्मानित किया जा रहा है। जो हमसबों के लिए गर्व की बात है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री चंद्रशेखर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम हमेशा से उत्कृष्ट रहा है। यह यहां के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समर्पण को दिखलाता है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध निदेशक द्वारा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर विद्यालय प्रबंध निदेशक अमन प्रकाश ने कहा कि हमारे विद्यालय का ध्येय हमेशा से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अनुशासन रहा है। समय-समय पर हमारे विद्यालय के छात्र छात्राओं का उत्कृष्ट परिणाम हमें प्रोत्साहित करते रहा है। इस अवसर पर उन्होंने अभिभावकों का विशेष तौर पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोई भी उपलब्धि अभिभावकों के बिना संभव नहीं है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के सभी समर्पित शिक्षकों का भी विशेष तौर पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
सम्मान समारोह में विद्यालय के 12वीं में जिला टॉपर माही अग्रवाल एवं विद्यालय टॉपर्स सोनू कुमार, सार्थक आनंद, आयुष कुमार, वहीं 10वीं में आयुषी कुमारी, ऋचा कुमारी, सत्यम कुमार, देवेश कुमार, आदित्य राज, अदिति गुप्ता, अपूर्वा चारु, मान्या टेकरीवाल, सुमन राज आदि छात्र-छात्राओं जिन्होंने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये उन्हें और उनके अभिभावकों को मुख्य अतिथि के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह का मंच संचालन विद्यालय के वरीय शिक्षक किशोर कुमार एवं विद्यालय के पीआरओ दिलखुश कुमार के द्वारा किया गया। समारोह में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण उपस्थित रहे।

No comments: