बारिश के दौरान अचानक ठनका गिरने से दो लोगों की मौत

शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झरकाहा वार्ड सात में रविवार की दोपहर ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान झरकाहा निवासी उपेंद्र यादव के पुत्र सुभाष यादव (42) एवं बैद्यनाथ यादव के पुत्र संजय कुमार यादव (34) के रूप में हुई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर लगभग तीन बजे दोनों युवक खेत में मक्के की फसल को ढंक रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे बचने के लिए दोनों पास स्थित एक घर में शरण लेने चले गए। घर के पास ही एक ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ था और वहां पहले से दो अन्य लोग भी मौजूद थे। बारिश के दौरान अचानक ठनका गिरा, जिसकी चपेट में आकर सुभाष और संजय गंभीर रूप से झुलस गए। 

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पिकअप वाहन से जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुभाष यादव अपने पीछे पांच बेटियां और एक पुत्र छोड़ गए हैं। जिनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है। उनका सबसे छोटा बेटा मात्र पांच वर्ष का है। वहीं संजय कुमार यादव को दो पुत्र हैं। 

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शंकरपुर थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बारिश के दौरान अचानक ठनका गिरने से दो लोगों की मौत बारिश के दौरान अचानक ठनका गिरने से दो लोगों की मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 18, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.