कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि तथा विद्यालय सचिव गजेंद्र कुमार, प्राचार्य डाॅ बंदना कुमारी, निदेशक अरविन्द सक्सेना व उप प्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
दशवीं कक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाली विद्यालय टाॅपर पलक (96 %) तथा 90 %से अधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं -साम्भवी, उज्जवल कुमार, छायांगी, संभव कश्यप, तनिष्ठा सिन्हा, अनामिका, अनुष्का, स्वाति, चाँदनी, सूरज, विश्वजीत, वानिया काजमी तथा बारहवीं कक्षा के विज्ञान विभाग में विद्यालय टाॅपर दीया, वाणिज्य विभाग में इषिका सर्राफ तथा आश्विन कुमार साही को मामेन्टो (स्मारिका) तथा शाॅल प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।
दसवीं कक्षा के विद्यालय टाॅपर पलक (96 %) को रू॰-11000 का स्काॅलरशिप तथा 95 % से ऊपर आने वाले को रू॰ 6000 का स्कालरशिप 93 से 95 % पाने वालों को रू॰ 5000 तथा 90 से 93 % पाने वालों को रू॰ 3000 का 11 वीं में नामांकन के लिए स्कालरशिप देने की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डाॅ मधेपुरी ने छात्र-छात्राआंे अपनी प्रेरक बातो तथा उदाहरणों से न केवल छात्र-छात्राओं को उत्साहित किया।
प्राचार्य डाॅ बंदना कुमारी ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान होना चाहिए क्योंकि ये कल राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय फलक पर तभी अपना पर परचम लहरा सकते हैं जब इनका उत्साह वर्धन होगा और अनवरत इस तरह के परिणाम देते रहने के लिए अपनी प्रति बद्धता दोहराए।
इस अवसर विद्यार्थियों को अपने माार्गदर्शन से उत्कृष्ट प्रदर्शन में सहायक रहे शिक्षक सुरेश कुमार वर्मा, डा॰ घनश्याम यादव, दिनेश प्र॰ यादव, मोतिउर रहमान, मनी कुमार शर्मा व राजीव कुमार सिंह को भी पुरस्कृत व सम्मानित किया गया।

No comments: