कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ किया गया. इसके पश्चात जगन्नाथ झंवर की छात्रा के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया तथा शिवानी ग्रुप के द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया. बेटी हूं मैं बेटी, मैं तारा बनूंगी की प्रस्तुति पर उपस्थित दर्शक बंधुओ ने जमकर प्रशंसा की और बच्ची को पुरस्कृत भी किया गया.
मौके पर उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी कार्य करनेवाले सभी कर्मी का सेवानिवृत्त का समय निर्धारित रहता है. उसी के अनुरूप सारा चक्र चलता रहता है. पूर्व साधन सेवी सह सेवानिवृत प्रधानाध्यापक मो.आफाक अंसारी ने सुजाता कुमारी एवं देवकी देवी के द्वारा विद्यालय में दिए गए सेवा पर विस्तार से चर्चा की और उनके कार्यकाल की प्रशंसा किया.
इस मौके पर एमडीएम साधन सेवी पंकज कुमार, पूर्व बीआरपी शिवराज राणा, योगेश्वर नायक, प्रेमशंकर कुमार, प्रधानाध्यापक सुरेश पासवान, विपिन बिहारी गुप्ता, मोतीलाल मंडल के अलावे नूतन कुमारी, निभा कुमारी, गौरी कुमारी, अभिषेक आनंद, देवेंद्र कुमार, डा.अरविंद कुशवाहा, ई.मनीष कुमार, डा. सुमन झा आदि उपस्थित रहे. मंच का संचालन शिक्षक संजय कुमार जायसवाल तथा अखिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
Reviewed by Rakesh Singh
on
May 31, 2025
Rating:

No comments: