इस अवसर पर केंद्र संचालिका बी.के. रूबी बहन ने कहा कि तंबाकू एक धीमा ज़हर है, जो शरीर को भीतर से नष्ट करता है. तंबाकू सेवन से कैंसर समेत कई असाध्य रोग होते हैं. यह न केवल व्यक्ति को, बल्कि उसके परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है. उन्होंने यात्रियों से अपील की कि यात्रा के दौरान नशीले पदार्थों का सेवन न करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें.
बी.के. रूबी बहन ने जानकारी दी कि तंबाकू के कारण हर साल दुनियाभर में लगभग 80 लाख लोगों की मृत्यु होती है, जिनमें से 13.5 लाख भारत में होती हैं. हर छह सेकंड में एक व्यक्ति तंबाकू के कारण जान गंवाता है.
इस मौके पर सुबोध भाई, तेजनारायण भाई, भरत भाई, अभिषेक आनंद, नीरज भाई, रंजीत भाई, सीता बहन, सुनीता बहन, आशा बहन सहित कई ब्रह्मकुमार और बहनें उपस्थित थीं.

No comments: