बिहारीगंज में रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

रामनवमी को लेकर बिहारीगंज में सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं, व्यवसायियों, समाजसेवियों ने भाग लिया।

शोभा यात्रा की शुरुआत बिहारीगंज के जेनरल हाट महावीर मंदिर के प्रांगण से आरंभ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में रामभक्त पारंपरिक हथियार से लैस होकर जुलूस में शामिल हुए। शोभायात्रा में कई झांकियां भी प्रस्तुत की गई। जिसमें बजरंगबली की झांकी सबसे बेहतरीन लग रही थी। कलाकार दिल्ली से बुलाया गया था। कलाकार बजरंगबली का रूप धारण किए हुआ था।  इसके अलावा भारत माता की झांकी, राम सीता समेत कई अन्य प्रकार की झांकी को शोभायात्रा में शामिल किया गया था।
जेनरल हाट से निकलने के पश्चात शोभायात्रा जवाहर चौक के रास्ते शास्त्री चौक एवं कुस्थन हनुमान मंदिर प्रांगण तक गई  इसके पश्चात वापस पूरे नगर पंचायत का भ्रमण किया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एसडीपीओ अविनाश कुमार, एसडीएम एस जेड हसन पूरी मुस्तादी से जुलूस का नेतृत्व करते देखे गए। जबकि बिहारीगंज थानाध्यक्ष अमित रंजन, चौसा थानाध्यक्ष अमित कुमार के अलावा अन्य कई पुलिस पदाधिकारी अपने दलबल के साथ जुलूस में शांति व्यवस्था कायम करने में बने रहे। 

जबकि कार्यकर्ता के रूप में जीवन कुमार सिंह, अमित आनंद, संजय ठाकुर, अरूण जायसवाल, एके जायसवाल, संजय सेठिया, रिकु सिंह, जयचंद भगत, शिवम् सिंह, दिव्य प्रकाश आनंद कुमार समेत अन्य भी थे।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
बिहारीगंज में रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा बिहारीगंज में रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 07, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.