भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, महिला गंभीर रूप से घायल

 मधेपुरा जिला के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत दीनापट्टी सुखआ पंचायत के वृंदावन वार्ड संख्या 7 में रविवार देर रात भूमि विवाद को लेकर दो भाइयों के परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में कई लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटे भाई विजेंद्र मेहता की पत्नी प्रेमलता देवी के सिर पर तेज वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. राजेश ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

घटना में विजेंद्र मेहता के पुत्र जितेंद्र कुमार भी घायल हो गए हैं। वहीं मारपीट के दौरान फूलकुमारी, उम्र 13 वर्ष, का हाथ टूट गया, जिनका इलाज भी जारी है।घटना के संबंध में विजेंद्र मेहता के बड़े पुत्र कुमार ने बताया कि विवाद बास की जमीन को लेकर हुआ। इसी को लेकर बड़े पिता एवं उनके परिवार के सदस्य – गोपाल मेहता, हरि मेहता, संजय मेहता, विनोद मेहता और प्रकाश कुमार ने मिलकर लोहे के राड से हमला किया।

पीड़ित पक्ष मिथुन कुमार द्वारा मुरलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, महिला गंभीर रूप से घायल भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, महिला गंभीर रूप से घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 07, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.