सोमवार मृतक महिला के पिता बहन एवं फुआ के पहुंचने पर पुलिस द्वारा सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था.
घटना के बाद घर में में मातम छा गया है। चंदन देवी के पिता ने इस हृदयविदारक घटना को लेकर मुरलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने अपनी बेटी के ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विशेष रूप से उन्होंने अपनी बेटी के पति राजेश राम पर लंबे समय से प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि दामाद की प्रताड़ना से तंग आकर चंदन देवी ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
पीड़ित पिता ने कहा कि शादी के बाद से ही चंदन देवी को ससुराल में शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। हालात इस कदर बिगड़ गए कि वह अपने दो मासूम बेटियों को भी अपने साथ लेकर दुनिया छोड़ने पर मजबूर हो गई। यह भी बताया जा रहा है कि घटना से कुछ दिन पहले ही चंदन देवी ने अपने मायके वालों से बात कर उन्हें प्रताड़ना की जानकारी दी थी, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि वह इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे देगी।
पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को जब गांव लाया गया, तो पूरे इलाके में कोहराम मच गया। इस दौरान मृतका के ससुर ने ही तीनों शवों को मुखाग्नि दी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चंदन देवी एक शांत और सरल स्वभाव की महिला थी। वह अपनी बेटियों से बहुत प्यार करती थी। लेकिन घरेलू हिंसा और प्रताड़ना ने उसकी जिंदगी को नरक बना दिया था।
मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि महिला के पिता के लिखित आवेदन पर आरोपी पति राजेश राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने एक बार फिर से समाज में महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार और घरेलू हिंसा की समस्या को उजागर कर दिया है।

No comments: