इस मौके पर हाथिऔंधा पंचायत के दानी जी टोला स्थित महावीर मंदिर में पूजा अर्चना के साथ धर्म ध्वजा भी फहराया गया। इस मौके पर पवन पुत्र बजरंग दल सेवा समिति, के युवाओं द्वारा शानदार रामधुनी संकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें महिला मंडली के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी।
वहीं उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश कुमार ने कहा कि बहुत ही पुण्य का काम है यह। बुराई पर अच्छाई की जीत को हम याद कर रामनवमी मनाते हैं। इससे हमें सीखने की आवश्यकता है। जब हम मर्यादा पुरुषोत्तम राम के द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को अपने जीवन में उतारें तभी यह सार्थक होगा। रामनवमी का त्योहार अच्छाई की बुराई पर विजय का प्रतीक है। क्योंकि भगवान राम ने रावण को हराया था। रामनवमी हिंदू धर्म में भगवान राम के जन्मदिवस के रूप में मनाई जाती है, जो चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान राम, जो विष्णु के सातवें अवतार हैं, उनका जन्म हुआ.
(रिपोर्ट: रानी देवी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: