विवाहिता ने अपनी दो मासूम बेटियों संग जहर खाकर की आत्महत्या

मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलोडीह गांव में पति पत्नी के घरेलू पारिवारिक विवाद में एक विवाहिता ने अपनी दो मासूम बेटियों संग जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बेलोडीह वार्ड संख्या 04 की है। 

मृतकों की पहचान राजेश राम की 26 वर्षीया पत्नी चंदन देवी और उसकी दो बेटी 5 वर्षीय रागिनी कुमारी व 3 वर्षीय निधि कुमारी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका के ससुराल वाले काफी गरीब हैं। दूसरे के खेतों में मजदूरी कर हीं परिवार का भरण पोषण करते हैं। आज पति-पत्नी किसी दूसरे के खेत में गेहूं काटने के लिए गई थी। खेत में ही पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद चंदन देवी घर चली गई। पहले अपनी दोनों बेटियों को जहर खिलाया, फिर खुद भी जहर खा लिया। कुछ देर बाद जब पति मजदूरी कर घर आया, तो उसे पूरे मामले की जानकारी मिली। तब एक ग्रामीण डॉक्टर के पास तीनों को ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 

मृतका के पिता प्रमोद राम का कहना है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर कहासुनी होती रहती थी, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि यह विवाद इतना गंभीर रूप ले सकता है। उनकी बेटी कहती थी सास-ससुर भी अक्सर झगड़ा करते थे। 

घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पति को हिरासत में ले लिया है। सास और ननद फरार है। मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है।

विवाहिता ने अपनी दो मासूम बेटियों संग जहर खाकर की आत्महत्या विवाहिता ने अपनी दो मासूम बेटियों संग जहर खाकर की आत्महत्या Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 07, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.