स्कूल परिसर से निकले परिभ्रमण दल को पंचायत के मुखिया राजीव रंजन उर्फ राजू, विद्यालय के पूर्व सचिव चंडी कुमार झा,संदीप कुमार झा, प्रधानाध्यापक सुभाष चन्द्र यदुवंशी आदि ने संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखा कर रवाना किया।
परिभ्रमण दल को रवाना करने से पूर्व पंचायत के मुखिया राजीव रंजन उर्फ राजू ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। शिक्षा का जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। शैक्षणिक परिभ्रमण से छात्रों के अंदर बौद्धिक, मानसिक और शारीरिक क्षमता का विकास होता है। कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ- साथ प्रायोगिक ज्ञान की भी आवश्यकता है जिसे लेकर सरकार द्वारा मुख्यमंत्री दर्शन योजना का संचालन किया गया है।
मौके पर मौजूद विद्यालय के एचएम सुभाष चन्द्र ने बताया कि परिभ्रमण दल में शामिल छात्रों को दर्शनीय स्थल सहरसा मत्स्य गंधा मंदिर, बनगांव स्थित लक्ष्मीनाथ गोसाई मंदिर, मेहसी तारास्थान मंदिर, महपूरा स्थित कारू स्थान आदि का परिभ्रमण कराते हुए उक्त सभी स्थलों के ऐतिहासिक, भौगोलिक व सांस्कृतिक महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जायेगी। मौके पर शिक्षक नवीन झा, संतोष कुमार अरविंद कुमार,अनुसेवक बिनय कुमार सहित स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद थे ।

No comments: