पेट्रोल पम्प पर से ट्रक की हुई चोरी, सीसीटीवी में कैद वारदात

मधेपुरा-मुरलीगंज जाने वाली NH-107 किनारे मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जीतापुर स्थित बृजराज फ्यूल सेंटर पेट्रोल पंप पर से गुरुवार शुक्रवार के मध्य रात्रि को एक ट्रक चोरी हो गई. चोरी की घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है । 

घटना की जानकारी देते पीड़ित ट्रक मालिक शंकर यादव उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात हम अपना बीआर 11 जीसी 1851 नम्बर की ट्रक को पेट्रोल पंप पर खड़ी कर अपने गांव तमोट परसा चले गए. शुक्रवार की सुबह जब पेट्रोल पंप पर पहुंचे तो हमारा ट्रक गायब था, जिसकी सूचना हमने मुरलीगंज पुलिस को देकर ट्रक की तलाश में जुट गए । 

वहीं घटना के बारे में प्रभारी थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप पर से ट्रक चोरी होने का मामला संज्ञान में आया है. सूचना पाते ही पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई है, मामले की छानबीन की जा रही है।

पेट्रोल पम्प पर से ट्रक की हुई चोरी, सीसीटीवी में कैद वारदात पेट्रोल पम्प पर से ट्रक की हुई चोरी, सीसीटीवी में कैद वारदात Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 21, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.