छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासनिक परिसर गेट से अर्धनग्न प्रदर्शन और नारेबाज़ी करते हुए कुलपति कार्यालय गेट पर पहुंचे छात्र नेताओं ने कुलपति डॉ बीएस झा के से मिलने का प्रयास किया, किंतु गेट कर तैनात अधिकारी ने बताया कि कुलपति किसी कॉलेज में उद्घाटन समारोह में शामिल होने गए हैं जिस पर छात्र नेता आक्रोशित हो गए. छात्र नेताओं ने कहा कि कुलपति विश्वविद्यालय का चीर हरण करने में लगे हुए हैं. जैसे रोम जल रहा था और नीरो बंसी बजा रहा था, उसी तरह बीएनएमयू में छात्रों के मूलभूत सुविधाओं के लिए आंदोलन लगातार चल रहा है और कुलपति घूम घूम कर उद्घाटन, शिलान्यास और समारोह में व्यस्त हैं । विश्वविद्यालय प्रशासन अकर्मण्य और असंवेदनशील बने हुए हैं. कुलपति को छात्र और पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था से कोई मतलब नहीं है. सिर्फ और सिर्फ कुलपति पक्षपात और राजनीति करने में व्यस्त हैं.
उन्होंने कहा कि दो सप्ताह से चल रहे छात्र आंदोलन को नजर अंदाज करना यह दर्शाता है कि कुलपति छात्रों के भविष्य के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं. छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में घूम-घूम कर अर्धनग्न प्रदर्शन किया. प्रशासनिक भवन में प्रवेश करते हुए छात्र नेता पहले कुल सचिव कार्यालय गए जहां ताला लगा हुआ था. उसके बाद प्रॉक्टर भी अपने कार्यालय में नहीं थे, किन्तु अर्धनग्न प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता जब डीएसडब्ल्यू कार्यालय में गए तो प्रॉक्टर भी वहीं मौजूद थे. दोनों अधिकारी को देख छात्र नेताओं ने कार्यालय में ही जोरदार नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. जिला पुलिस बल ने हस्ताक्षेप के छात्र नेताओं और अधिकारियों के बीच मध्यस्थता किया जिनके बाद सभी छात्र नेता परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय गए.
छात्र नेताओं ने नारेबाजी करते पुनः विश्वविद्यालय मुख्यालय गेट के पास अर्धनग्न प्रदर्शन खत्म किया. छात्र नेताओं ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन और वर्तमान कुलपति छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

No comments: