इफ्तार के दौरान रोजेदारों के साथ बैठकर युवा राजद नेता इंजीनियर प्रणव प्रकाश, राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार, राजद जिला अध्यक्ष जयकांत यादव, बेलवा पंचायत मुखिया परमेश्वरी प्रसाद, आदर्श महाविद्यालय के प्रचार्य प्रोअरुण कुमार, अमरेंद्र कुमार यादव, प्रो अनवारुल हक, बिजेंद्र यादव सिफेन्द्र यादव, शंभू यादव, राजकुमार यादव, प्रो जगरन्नाथ यादव, पंकज कुमार, वार्ड पार्षद मोहम्मद इरशाद अहमद, मोहम्मद कारी, मोहम्मद मसूद आलम, मिन्हाज आलम समेत कई लोग भी दावत ए इफ्तार में शामिल हुए ।
मौके पर युवा राजद नेता इंजीनियर प्रणव प्रकाश ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को रमजान की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार अमन और भाईचारे का संदेश देता है और यह अल्लाह की रहमतों के प्रति आभारी होने का त्यौहार है. एक महीने तक रोजा रखकर मुस्लिम समुदाय के लोग इबादत करते हैं। ऐसे आयोजन से समाज में अमन मोहब्बत और एकता का संदेश जाता है. उन्होंने कहा कि जब सांप्रदायिक ताकत समाज में तनाव फैलाने की कोशिश करती है, तब हिंदू मुस्लिम मिलकर त्यौहार मना कर सामाजिक समरसता का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा देश व खास कर बिहार सामाजिक सौहार्द व भाईचारे का मिसाल रहा है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद तथा पूर्व सीएम राबरी देवी, प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव आदि के विचारों को जन-जन तक फैलाना पार्टी का मुख्य उद्देश्य है।

No comments: