'बदलो सरकार, बचाओ बिहार' के नारे के साथ भाकपा-माकपा का हल्ला बोल प्रदर्शन

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्य व्यापी आह्वान पर बदलो सरकार, बचाओ बिहार के नारे के साथ आज यहां समाहरणालय पर कार्यकर्ताओं ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन. प्रदर्शनकारियों ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी. कहा कि डबल इंजन की सरकार डपोरशंखी एवं निकम्मी है.

कलाभवन मधेपुरा के मैदान में रमन कुमार एवं ललन कुमार यादव की अध्यक्षता में आंदोलनकारी को संबोधित करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जन विरोधी है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी वायदे छलावा साबित हुआ. भाकपा नेता ने कहा कि 5 किलो राशन और झूठा भाषण नहीं चलेगा, प्रति व्यक्ति 15 किलो अनाज दो, वृद्धों ,विधवाओं और विकलांगों को तीन हजार रूपये मासिक पेंशन दो, किसानों के फसल का लाभकारी दाम दो, बास विहीन परिवार को पांच डिसमिल जमीन  और पक्का मकान दो, आदिवासियों को बनाधिकार कानून 2006 के तहत जमीन का पट्टा दो, आवास दो एवं रोजगार दो. उन्होंने कहा कि दलितों, अकलियतों एवं महिलाओं पर अत्याचार नहीं सहेंगे.

भाकपा नेता प्रभाकर ने कहा कि हिंदू और मुसलमान के नाम पर देश को टूटने एवं बिकने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए, खेती और किसानी बचाने के लिए, शिक्षा और रोजगार पाने के लिए डबल इंजन सरकार को बदलना होगा. उन्होंने मनुवादी सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान किया.

माकपा के राज्य सचिव मंडल के सदस्य कामरेड रामपड़ी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश को बेच रही है. उन्होंने कहा कि एक सुनियोजित साजिश के तहत देश में सांप्रदायिक उन्माद पैदा किया जा रहा है. अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अपने ही देश में और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण के द्वारा चिन्हित 94 लाख परिवार को सरकार द्वारा घोषित दो लाख रुपए सहायता राशि क्यों नहीं मिल पा रही है, दो सौ यूनिट बिजली फ्री क्यों नहीं दिया जा रहा है? सरकार द्वारा घोषित भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन का क्या हुआ? 

माकपा नेत्री रामपड़ी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के नाम पर गरीबों का आशियाना उजाड़ना बंद करें सरकार. उन्होंने रजनी निवासी राजेश हंसदा हत्याकांड को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा की सभी हत्यारे को गिरफ्तार करो अन्यथा इसके गंभीर परिणाम होंगे. भाकपा के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने कहा कि नीतीश सरकार का अभियान बसेरा वन एवं टू, हर घर नल, गली नली योजना भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया.

 माकपा के जिला मंत्री राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार, शिष्टाचार का रूप ले लिया है. सरकारी अधिकारी और कर्मचारी निरंकुश हो गया है. वरीय वामपंथी नेता गणेश मानव, शैलेंद्र कुमार, रमण कुमार, उमाकांत सिंह, कमलेश्वरी साह, मुकुंद प्रसाद यादव,ललन प्रसाद यादव, रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि केंद्र की सरकार झूठ और फरेब पर आधरित है. बिहार में सुशासन नहीं कुशासन की सरकार है अब आम आदमी ही नहीं, पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं है. नेताओं ने कहा कि मुरलीगंज के पड़वा में फूल तोड़ने के कारण एक बच्ची को बर्बरता पूर्ण पिटाई करने वाले के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए.

 प्रदर्शन में भाकपा के वरीय नेता सागर चौधरी, अंबिका मंडल, अनिल भारती, बाल किशोर यादव, मोहम्मद जहांगीर, बिंदेश्वरी यादव, अजीत शर्मा जगत नारायण शर्मा, रामचंद्र हांसदा, सुरेंद्र किस्कू, कुंदन यादव, अरुण कुमार तांती, उमाशंकर मुन्ना, रसिक लाल किस्कू, रोहित ऋषिदेव, माकपा नेता कमलेश्वरी शाह, श्यामानंद गिरी, कामेश्वर पासवान, छबीली शर्मा, भीम नारायण शर्मा, नूतन भारती, दारुण पंडित, रंजू देवी, अशोक कुमार, श्याम सुंदर यादव, गजेंद्र यादव, राजदीप यादव, रमेश कुमार यादव, कौशल किशोर राठौड़ आदि बड़ी संख्या में भाकपा एवं माकपा के कार्यकर्ता शामिल थे.

'बदलो सरकार, बचाओ बिहार' के नारे के साथ भाकपा-माकपा का हल्ला बोल प्रदर्शन 'बदलो सरकार, बचाओ बिहार' के नारे के साथ भाकपा-माकपा  का हल्ला बोल प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 20, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.