मधेपुरा में प्रेम प्रसंग के चलते एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। युवती ने अपने प्रेमी की बेरहमी से हत्या करवाकर शव को खेत में फेंक दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 11 मार्च की सुबह आलमनगर के रतवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनिया बासा ठाकुरबाड़ी बहियार में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। शव मक्का के खेत में पड़ा था और उसकी गला रेतकर नृशंस हत्या की गई थी। यही नहीं अपराधियों ने मृतक के प्राइवेट पार्ट को भी आंशिक रूप से काट दिया था। शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और 13 मार्च को आलमनगर (रतवारा) थाने में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान दो दिन बाद मृतक की पहचान संजीव कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई। वह पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र स्थित गढ़िया गांव निवासी हिसाबी मंडल का बेटा था। अपराधियों ने उसकी हत्या कर शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया था, ताकि पहचान न हो सके।
प्रेमिका ने रची थी हत्या की साजिश :
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक संजीव कुमार का प्रेम-प्रसंग पुरैनी थाना क्षेत्र के तेरासी वार्ड संख्या-11 निवासी विजय साह की बेटी खुशबू कुमारी (22 वर्ष) से था। उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिससे नाराज होकर खुशबू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। पुलिस ने तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर खुशबू कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने कहा कि हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह हत्याकांड इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है।

No comments: