ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में युवती की मौत

मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधेपुरा-सहरसा NH-107 पर गुमटी पुल के समीप गुरुवार को शाम करीब चार बजे ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवती की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

मृतका की पहचान सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही गांव निवासी सुभाष साह की बेटी शालिनी कुमारी (25) के रूप में हुई। मृतका शालिनी कुमारी और आकाश कुमार एक ही बाइक से मधेपुरा से वापस घर लौट रहे थे। 

तभी गुमटी पुल से 100 मीटर पहले उनकी बाइक की ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में शालिनी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आकाश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल आकाश कुमार के दोनों पैरों में फ्रैक्चर हुआ है। 

उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घटना के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची कमांडो टीम ने क्षतिग्रस्त वाहन को रोड से हटवाकर जमा छुड़वाया।

ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में युवती की मौत ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में युवती की मौत Reviewed by Rakesh Singh on March 20, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.