इसके अलावे अनिरुद्ध मध्य विद्यालय गमैल, यूएमएस हथिऔंधा, प्रा. वि.पड़ोकिया, मध्य विद्यालय बिहारीगंज आदि में प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक राजीव नयन गुप्ता, कुमार चन्द्रभूषण, शिक्षक मनीष कुमार, कुमार मनीष ने कहा कि बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है। बिहार के निर्माण के वर्षगांठ को चिन्हित करता है। विद्यालय में बच्चों के द्वारा संस्कृति को सामाजिक धरोहर को याद करने और राज्य की समृद्धि विकास उपलब्धियां का अवसर प्रदान करता है। इस दिवस को शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा अपने राज्य के नागरिकों में प्रेम और गर्व की भावना पैदा करना है, जिससे हमारा बिहार उन्नत बिहार होगा, समाज एवं बच्चों का भविष्य सुधरेगा।
मौके पर परमानन्द यादव, अमन कुमार, मोतीलाल मंडल, विनय कुमार, मनीष कुमार, कुन्दन कुमार, दीपक कुमार,अरूण कुमार, संजय जायसवाल, अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।
(रिपोर्ट: रानी देवी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: