मधेपुरा में हत्या और लूट कांड मामले का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा. लम्बे समय से फरार चल रहे 05 कुख्यात अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, तीन अपराधी पर था 25, 25 हजार का इनाम तो वहीं एक अपराधी पर था 50 हजार का इनाम.
दरअसल मधेपुरा जिले में पुलिस ने विभिन्न कांडों में शामिल पांच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. इनमें से तीन अपराधियों पर 25, 25, हजार का इनाम था, जबकि एक अपराधी पर 50,000 का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने इन्हें अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है. वहीं एसपी संदीप सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी, साथ ही उन्होंने बताया कि मधेपुरा पुलिस लगातार इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चला रही थी. जिसके तहत पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है.
एसपी संदीप सिंह ने बताया कि जहाँ गम्हरिया थाना क्षेत्र में बहुचर्चित रोशन कुमार उर्फ़ हिटलर यादव हत्याकांड में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संजय यादव, पप्पू कुमार और उदय कुमार को गिरफ्तार किया है, जिनमें से प्रत्येक अपराधी पर 25,000 का इनाम घोषित था. तो वहीं 50 हजार के इनामी अपराधी प्रीतम कुमार को तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दरभंगा एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही अंकुश कुमार को पटना से गिरफ्तार किया गया, जिसे अब मधेपुरा लाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि लूटकांड के आरोपी मिथुन कुमार को सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

No comments: