प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बिहार के छात्र और युवा सरकार के संवेदनहीनता से आंदोलित है। राज्य और केंद्र की NDA सरकार पूर्णतः छात्र और युवा विरोधी है। बिहार में शिक्षा, नौकरी और पलायन के सवाल को लेकर NSUI और युवा कांग्रेस छात्रों के आंदोलन का नेतृत्व कर रही है । आगामी 16 मार्च को भीतिहरवा गांधी आश्रम से पूरे बिहार घूमते हुए पदयात्रा पटना पहुंचेगी । उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में अशिक्षा, बेरोजगारी और पलायन बिहार में सबसे अधिक है । तमाम विश्वविद्यालयों में शुल्कवृद्धि से गरीब के बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे है, शैक्षणिक माहौल को खत्म कर भ्रष्टाचार का केंद्र बना दिया गया है । बड़े पैमाने पर बहाली लंबित है या चयनित होने के बाद भी नियुक्तियों को लंबित रखा गया है। बिहार में नौकरी और रोजगार के अवसर बढ़ाने पर सरकार काम नहीं कर रही है । सरकारी विभागों में रिक्त पदों की बहाली नहीं निकाली जा रही है । छात्र डिग्री लेकर भटक रहे है । अब तो निराश होकर आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे है ।
प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बिहार ज्ञान की भूमि रही है जिसको NDA सरकार ने अशिक्षा, बेरोजगार और पलायन की भूमि बना दिया है । प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली और पेपर लीक सामान्य से बात हो गई है । अब तो बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं के प्रश्न भी लीक हो रहे है । जिस प्रकार से बीपीएससी परीक्षा में धांधली सामने आया और सरकार इस पर चुप रही । यह साबित कर रहा है कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था शिक्षा माफियाओं के हाथ में है । पुनर्परीक्षा की मांग कर रहे छात्रों पर सरकार ने जिस प्रकार से बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज और पुलिसिया कार्रवाई की उसको पूरी दुनिया दे देखा है । छात्र और युवाओं का सब्र टूट चुका है । अब बिहार के छात्र और युवा आगमी 16 मार्च से 'पलायन रोको नौकरी दो' पदयात्रा निकाल रही है । यह छात्रों का ऐतिहासिक आंदोलन होगा । सरकार को छात्रों और युवाओं के सवालों का जवाब देना होगा । छात्रों पर तानाशाही और मनमानी नहीं चलेगी ।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला सचिव सोनू कुमार, प्रखंड संयोजक आशीष कुमार, रणधीर कुमार, गंहरिया प्रखंड संयोजक नीतीश यादव, लाल बहादुर, सुमन कुमार, नीतीश कुमार, रविशंकर कुमार, नीतीश कुमार, अनमोल कुमार, अंशु कुमार, इफ्तिखार आलम समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे ।

No comments: