इस मौके पर नगर पंचायत सिंहेश्वर की अध्यक्षा पूनम कुमारी, मुख्य पार्षद सहित कई वार्ड पार्षद उपस्थित रहे। सभी ने कुमारी तान्या का स्वागत किया और नगर पंचायत के रुके हुए कार्यों को गति देने की अपेक्षा जताई। नगर पंचायत अध्यक्षा पूनम कुमारी ने कहा कि कुमारी तान्या पहले भी सिंहेश्वर में कार्य कर चुकी हैं और उनकी प्रशासनिक दक्षता को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि नगर पंचायत के विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ेंगे।
नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में कई विकास कार्य अधूरे पड़े हैं, जिन्हें जल्द पूरा करने की दिशा में नई कार्यपालक पदाधिकारी विशेष ध्यान देंगी। स्थानीय नागरिकों और वार्ड पार्षदों की उम्मीदें हैं कि सफाई व्यवस्था, जल निकासी, सड़क निर्माण और अन्य बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद शंकर चौधरी, इंद्रजीत ऋषिदेव, प्रदीप राम, विंदेश्वरी राम, प्रतिनिधि देवेश राम और रंजीत शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने ईओ तान्या कुमारी को बधाई दी और नगर पंचायत के विकास के लिए सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई।
नगर पंचायत सिंहेश्वर के निवासियों को उम्मीद है कि नई कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में नगर का विकास कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ेगा और उनकी समस्याओं का समाधान तेजी से होगा।

No comments: