सड़क दुर्घटना में बाइक चालक 30 वर्षीय युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

कुमारखंड थाना क्षेत्र के रौता स्थित नल के समीप कुमारखंड से रौता जानेवाली रोड पर शुक्रवार को अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक एक लोग की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

मृतक की शिनाख्त कुमारखंड थाना क्षेत्र के रौता वार्ड 14 निवासी उमेश राम (38 वर्ष) के रूप में हुई है। जबकि बाइक सवार एक युवक का इलाज जेएनकेटी मैडिकल काॅलेज अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि कुमारखंड थाना क्षेत्र के रौता वार्ड 14 निवासी उमेश राम (38 वर्ष) अपने बाइक पर पीछे में पड़ोसी युवक रुपेश राम को बैठकर प्रखंड मुख्यालय कुमारखंड स्थित बाजार सीमेंट खरीदने के लिए आ रहा था। रौता स्थित नल के समीप पंहुचते ही ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार उक्त दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । 

स्थानीय ग्रामीणों ने घायल को कुमारखंड सीएचसी में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थित चिंताजनक देख बेहतर इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया। जेएनकेटी मेंडिकल कालेज अस्पताल ले जाने के दौरान बाइक चालक युवक की मौत हो गई। बाइक के पीछे सवार का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है। बताया गया कि रौता वार्ड 14 निवासी उमेश राम(38 वर्ष)अपने बाइक से गांव के रूपेश कुमार राम (32 वर्ष) को अपने बाइक पर पीछे में बैठकर सीमेंट खरीदने प्रखंड मुख्यालय कुमारखंड स्थित बाजार आ रहे थे। रौता स्थित नल से 50 मीटर पश्चिम पहुंचते ही सामने से आ रहे अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक अनियंत्रित होकर सामने पेड़ से जा टकराई और बाइक चालक उमेश राम और पीछे सवार रूपेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए । सड़क सुनसान देख ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। 

बाइक चालक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक उमेश राम अपने पीछे पत्नी गणिता देवी, दो पुत्री खुशी कुमारी व आकृति कुमार और एक पुत्र अभिमन्यु कुमार को छोड़ गए है । पूर्व मुखिया अशोक कुमार मेहता, पंसस प्रतिनिधि कमलेश कुमार, समाजसेवी रणधीर यादव, विरु यादव, मुमताज आलम आदि ने घटना पल अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया सड़क दुर्घटना में एक की मौत हुई है। घायल का इलाज चल रहा है। आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

सड़क दुर्घटना में बाइक चालक 30 वर्षीय युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल सड़क दुर्घटना में बाइक चालक 30 वर्षीय युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 14, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.