घैलाढ़ में पुलवामा आतंकी हमले की छ:वीं बरसी पर श्रद्धांजिल सभा का आयोजन

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ में पुलवामा आतंकी हमले की छ:वीं बरसी पर प्रखंड क्षेत्र के भतरंधा परमानपुर पंचायत के परमानपुर गांव वार्ड नं 12 के किरण कोचिंग सेंटर  में श्रद्धांजिल सभा का आयोजन किया गया। श्री कृष्ण युवा क्लब की ओर से अयोजित इस कार्यक्रम में वीर शहीदों को याद किया गया। 

इस दौरान पुलवामा हमले में शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। श्री कृष्ण युवा क्लब के सीआईएसफ जवान जटाशंकर के पिता समाजसेवी महेंद्र प्रसाद यादव के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की किरण कोचिंग सेंटर के प्रधानचार्य धीरेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, आलोक कुमार, सुशील कुमार, अनिल पंडित सहित सभी बच्चे  ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की। इसके बाद राष्ट्रगान गाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वीर जवानों की शहादत को नमन किया। 

इस दौरान समाजसेवी महेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को श्रीनगर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया था। इसमें हमारे 45 जवान शहीद हुए थे। वीर जवानों के त्याग और बलिदान के कारण ही हम सभी अपने देश के अंदर महफूज हैं। हम सभी देशवासियों को शहीदों के बलिदानों को हमेशा याद रखना चाहिए। वहीं मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव ने बताया कि देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों की बदौलत ही हम सुरक्षित हैं। हमें सैनिकों का सम्मान करना चाहिए। हमारे राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इन वीर सपूतों का बलिदान कभी नही भुलाया जा सकता । कार्यक्रम में परमानपुर के बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने शहीदों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

घैलाढ़ में पुलवामा आतंकी हमले की छ:वीं बरसी पर श्रद्धांजिल सभा का आयोजन घैलाढ़ में पुलवामा आतंकी हमले की छ:वीं बरसी पर श्रद्धांजिल सभा का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 14, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.