मुरलीगंज के अंबेडकर आवासीय विद्यालय में पिछले दिनों हुई एक छात्रा की मौत के मामले में विभिन्न मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया. वहीं लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ताओं ने दस सूत्री मांग पत्र मुरलीगंज बीडीओ को सौंपा.
दिये गये मांग पत्र में मृतका छात्रा सपना कुमारी की हत्या का सीबीआई जांच, उनके परिजनों को पच्चीस लाख रुपए मुआवजा, परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी, अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय के सभी छात्राओ की मेडिकल जांच करवाने, विद्यालय में एससी/एसटी समुदाय के ही शिक्षिका बहाल करने, दिन और रात्रि प्रहरी के लिए महिला गार्ड बहाल करने, सपना कुमारी के हत्यारों के ऊपर स्पीडी ट्रायल कर अविलंब गिरफ्तारी, विद्यालय से उच्च कोटि के समुदाय वाले शिक्षक - शिक्षिकाओं को हटाने, थाना कांड संख्या 53/25 की जांच उच्च स्तरीय अधिकारियों से करवाने एवं मृत छात्रा सपना कुमारी का पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांगो को लेकर बीडीओ की अनुपस्थित मे ब्लाक कर्मी को मांग पत्र सौंपा गया.
मौके पर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बबलू यादव, विकाश कुमार, प्रभाष कुमार यादव, मिथिलेश कुमार, आकाश कुमार, राजेश कुमार पासवान, प्रो. रंजीत कुमार रमन, अनिल कुमार पासवान, सोनू यादव, दिनेश पासवान, प्रभु राम, नागेंद्र पासवान, गोपाल ऋषिदेव, ललन मलिक, प्रिंस कुमार, अविनाश पासवान, सुमन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

No comments: