झांकी के द्वारा यह संदेश दिया गया कि स्वयं निराकार परमपिता परमात्मा शिव इस सृष्टि पर अवतरित होकर श्रेष्ठ ज्ञान दे रहे हैं जिसके द्वारा मानव के अंदर आसुरी संस्कारों का परिवर्तन हो रहा है और उनके संस्कार देव तुल्य बनते जा रहे हैं. जो परमात्मा द्वारा बताए गए रास्ते पर चल रहे हैं, वे अपने लिए स्वर्णिम दुनिया का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं. जहां मनुष्य देव तुल्य होंगे. धरा पर स्वर्ग होगा. सर्वत्र सुख, शान्ति और समृद्धि होगी. यही वह समय है जब हम परमात्मा की संतान होने के नाते उनसे अपना जन्मसिद्ध अधिकार प्राप्त कर सकते हैं.
शोभायात्रा एवं झांकी को चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव दिनेश मिश्रा ने झंडा दिखाकर रवाना किया.
रूबी बहन ने समस्त मुरलीगंज वासियों से शनिवार को दोपहर 2 बजे गोल बाजार स्थित गौतम शारदा पुस्तकालय में आयोजित शिव जयंती महोत्सव में सपरिवार उपस्थित होने का आह्वान किया. शोभायात्रा व झांकी का अनिल भूत जी, दिलीप भगत ने अपने-अपने आवास पर स्वागत किया.
शोभा यात्रा में मुख्य रूप से समाजसेवी उदय चौधरी, डॉ सुबोध, तेज नारायण भाई, गौतम भाई, संजय सुमन, अभिषेक भाई, नीरज भाई, हीरा भाई, प्रकाश करनानी, इंद्रा सुमन समेत दर्जनों भाई-बहन उपस्थित रहे.

No comments: