BNMU: NSUI और छात्र राजद ने संयुक्त रूप विश्वविद्यालय कार्यालयों को बंद कर किया विरोध प्रदर्शन

19 फरवरी को बीएनएमयू में आयोजित दीक्षांत समारोह में अव्यवस्था के खिलाफ छात्र संगठनों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है । आज दूसरे दिन भी NSUI और छात्र राजद ने संयुक्त रूप विश्वविद्यालय कार्यालयों को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में NSUI और छात्र राजद छात्रनेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तमाम कार्यालयों में घूम - घूम कर कार्यालयों को बंद कराया एवं कुलपति कार्यालय के समक्ष घंटों बैठकर नारेबाजी की । 

विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा बीएनएमयू में अराजक माहौल बना हुआ है । दीक्षांत समारोह में अव्यवस्था ने BNMU में व्याप्त अराजकता, कुव्यवस्था और भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया है । विश्वविद्यालय के गरिमा को धूमिल किया गया है। महान समाजवादी नेता भूपेंद्र नारायण मंडल के नाम पर बने विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार, छात्रों के शोषण और गरीब, कमजोड़ और वंचित वर्ग के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर भूपेंद्र बाबू के विचारों की हत्या की जा रही है । उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह का सफल आयोजन कराने में विफल विश्वविद्यालय सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए एवं खर्च के ब्यौरा को सार्वजनिक किया जाय । छात्र से वसूले गए राशि का बंदरबांट होने नहीं दिया जाएगा । 

उन्होंने कहा कि 15 दिन में चौदह सौ छात्रों का मूल प्रमाण पत्र निर्गत करने वाली विश्वविद्यालय में छात्र 2 - 2 वर्ष से आवेदन कर प्रमाण पत्र की बांट जोह रहे है। उन्होंने कहा कि पेंडिंग सेल में स्थाई टैबलेटर नहीं रहने से पेंडिंग की समस्याओं का निदान समय से नहीं हो रहा है । परीक्षा विभाग के गलतियों का परिणाम छात्र भुगत रहे है और परिणाम में सुधार के लिए विश्वविद्यालय का चक्कर काट रहे है । जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा दीक्षांत समारोह में बांटें गए त्रुटिपूर्ण मूल प्रमाण पत्र में सुधार कर छात्रों तक पहुंचाया जाय और त्रुटि के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाय । 

वहीं छात्र राजद जिलाध्यक्ष निखिल यादव ने कहा कि पेंडिंग की समस्याओं विश्वविद्यालय की सबसे बड़ी समस्या है, यह सबसे अधिक छात्र का शारीरिक, मानसिक और आर्थिक क्षति का कारण है । हमारी मांग है कि पेंडिंग की समस्याओं का निष्पादन कॉलेज स्तर पर किया जाय ताकि छात्रों को बेवजह परेशानी और विश्वविद्यालय का चक्कर काटने का नौबत न पड़े । उन्होंने कहा कि बीएनएमयू ऑनलाइन नामांकन, परीक्षा प्रपत्र, और परिणाम जारी करने की बात करते हैं लेकिन विभिन्न सूचनाओं के लिए छात्र इधर - उधर चिट्ठी की तलाश करते हैं । उसके साथ ही विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों में पेयजल और शौचालय तक का अभाव है । मूलभूत सुविधाओं का अभाव विश्वविद्यालय में अधिकारियों के संवेदनहीनता को दर्शाता है । पेट 2022-23, 2023-2024 के परिणाम को अविलंब जारी किया जाए । 

जिलाध्यक्ष निखिल यादव ने कहा कि स्नातक  सत्र 2021-2024 के  छूटे हुए एवं 2022- 25 का फाइनल इयर  परीक्षा आयोजित करवाया जाय । 

विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से छात्र राजद के शिवशंकर कुमार जिला मीडिया प्रभारी, अमित आनंद जिला महासचिव, नीरज कुमार जिला महासचिव, अमन यादव जिला महासचिव, आलोक सिंह जिला सचिव, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला सचिव सोनू कुमार, प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, आशीष कुमार, मो कैफ, राजनंदन कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, अमरजीत कुमार, रितेश कुमार, मनीष कुमार, मानव कुमार, भवेश कुमार, अंकेश कुमार, नीलमणि कुमार, अंकेश कुमार समेत दर्जनों छात्रनेता  मौजूद थे ।

BNMU: NSUI और छात्र राजद ने संयुक्त रूप विश्वविद्यालय कार्यालयों को बंद कर किया विरोध प्रदर्शन BNMU: NSUI और छात्र राजद ने संयुक्त रूप विश्वविद्यालय कार्यालयों को बंद कर किया विरोध प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 21, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.