पंडित शिवनारायण ने बताया कि किसी भी शुभ कार्य से पहले कलश यात्रा निकालना मंगलकारी माना जाता है. यात्रा के दौरान डीजे की धुन पर युवा और बच्चे झूमते नजर आए. पूरे गांव में भक्तिमय माहौल रहा. जल भरने के बाद शोभायात्रा लक्ष्मीनिया बेलोखड़ी महुआ बनचोलहा परसही गांव का भ्रमण करते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर परिसर में कलश स्थापित किया गया. कलशयात्रा के दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर व्रतियों का स्वागत किया. ग्रामीणों ने व्रतियों के लिए जगह-जगह पीने के स्वच्छ पानी का भी व्यवस्था किया गया. इस कार्यक्रम को लेकर आसपास के ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया.
कलश यात्रा में टीवीएस शोरूम के मालिक नरेंद्र चंद्र नवीन, पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष रामकुमार यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि डॉ बीके आर्यन, पैक्स अध्यक्ष अंगद आनंद, विधायक प्रत्याशी सह साहूगढ़ मुखिया मुकेश कुमार, पूर्व मुखिया जवाहर यादव, पूर्व मुखिया सोना देवी, वार्ड सदस्य रिंकी देवी, सुशील यादव, युवा राजद अध्यक्ष राजनंदन यादव, भारती यादव, दशरथ यादव, अनिल यादव, बेचन यादव, श्याम यादव, संजीत कुमार पैक्स प्रत्याशी वरुण कुमार, राजेश कुमार, दशरथ यादव सहित सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालुगण शामिल हुए.

No comments: