कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने के टक्कर में जीजा और साले दोनों की घटनास्थल पर हुई मौत.
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत जोरगामा स्कूल के समीप मीरगंज-जदिया एसएच 91 रोड पर शुक्रवार दिन के दो बजे हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई. एक साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. तेज रफ्तार अल्टो
कार की जोरदार ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. कार का रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 43 भी 5025 था. जब तक स्थानीय लोग इलाज के लिए ले जाते तब तक दोनों युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान कुमारखंड प्रखंड के भतनी थाना क्षेत्र के हरिबोला वार्ड सात के बबलु कुमार (20) और खगड़िया जिला के परवत्ता थाना क्षेत्र के शंकर कुमार (30) वर्ष के रूप में हुई है.बताया गया कि दोनों रिश्ते में जीजा और साला थे. स्थानीय प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार अल्टो कार कुमारखंड की ओर जा रही थी, बाइक सवार मीरगंज की तरफ जा रहा था. इसी बीच जोरगामा स्कूल के समीप दोनों की जोरदार टक्कर हो गई.
वहीं मामले में कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीछे से आ रही अल्टो कार की जोरदार टक्कर मोटरसाइकिल से हुई. इस दौरान कार की ठोकर से अनियंत्रित हुए बाइक की चपेट में आए साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. भीषण सड़क हादसा के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिस कारण लगभग आधे घंटे तक मीरगंज-जदिया एसएच 91 मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया और कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं आधे घंटे बाद यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल हुआ. बगल से गुजर रहे साइकिल सवार जोरगामा वार्ड सात निवासी रामकृष्ण यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए भेजा गया है. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाना लाया है.
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है.

No comments: