मोटरसाइकिल सवार को ओवरटेक कर तेज रफ्तार से निकल रही ट्रक की ठोकर से महिला गिरी और पिछले चक्के के नीचे आ गई, मौके पर हुई मौत.
मुरलीगंज-बिहारीगंज स्टेट हाईवे 91 पर पचगछिया के समीप ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतका की पहचान अररिया जिला के भरगामा थाना के वीरनगर विषहरिया निवासी अरुणा कुमारी (23) के रूप में हुई है. साथ ही घटना में दो बच्चा जख्मी हो गया. वहीं बाइक चला रहे युवक मृतका के पति संजीव कुमार को भी हल्की चोटें आई है.
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बाइक सवार मुरलीगंज से बिहारीगंज की ओर जा रहा था. जाते समय पचगछिया के समीप दो ट्रक के ओवरटेक के दौरान संजीव कुमार के बाइक में पीछे से ठोकर लग गई. ठोकर लगने के कारण महिला बाइक से नीचे गिर गई जिसमें ट्रक का पिछला चक्का उनके सर को कुचलते हुए निकल गया. जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष अजीत कुमार पुलिस दल बल के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा दिया.

No comments: