आक्रोशित छात्र नेताओं ने घंटों विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका. उन्होने बताया कि बीते 19 फरवरी को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ था. जिसमें व्याप्त अव्यवस्था का वीडियो सोशल मीडिया पर कल से ही घूम रहा है. वीडियो में छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के कमियों को उजागर कर रहे हैं. जिसमें बड़े पैमाने पर घपला की बात सामने आ रही है.
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि महान समाजवादी नेता भूपेंद्र नारायण मंडल के नाम पर बने विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय प्रशासन ने कलंकित करने का काम किया है. इसके लिए बीएनएमयू कुलपति को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ेगी. उन्होंने बीएनएमयू के अस्मिता को तार - तार किया है. 1390 छात्रों से 1500 रुपया और 3000 रुपया वसूला गया लेकिन दीक्षांत में व्यवस्था का भारी अभाव था. पानी, नाश्ता और सुलभ शौचालय तक के लिए छात्र यत्र - तत्र भटकते दिख रहे थे. बहुत से छात्रों के प्रमाण पत्र में भी त्रुटियां थी.
NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कहा कि मडिया और छात्र प्रतिनिधियों को दीक्षांत से बाहर रखकर निश्चित रूप से विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी खामियां को छुपाने का प्रयास कर रही थी लेकिन इसमें विश्वविद्यालय प्रशासन असफल रही. विश्वविद्यालय प्रशासन को दीक्षांत में छात्रों से लिए गए राशि और खर्च को सार्वजनिक करना पड़ेगा. वहीं छात्र राजद जिलाध्यक्ष निखिल यादव ने कहा कि बीएनएमयू प्रशासन ने घोटाला किया है. प्रत्येक छात्रों से वसूले गए राशि का एक प्रतिशत भी खर्च नहीं किया गया है. विश्वविद्यालय को लूट - खसोट और भ्रष्टाचार का अड्डा बनने नहीं दिया जाएगा. बीएनएमयू की अस्मिता के साथ खिलवाड़ और छवि को धूमिल करने की साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
वहीं AISF जिलाध्यक्ष वसीमुद्दीन उर्फ नन्हे ने कहा कि बीएनएमयू में पढ़ने वाले अधिकतर छात्र गरीब, किसान और मजदूर वर्ग से आते हैं. किसी भी विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में भाग लेने की राशि इतनी अधिक नहीं होती है जितना bnmu में वसूला गया लेकिन उसमें भी घपला किया गया है. बीएनएमयू प्रशाशन ने दीक्षांत समारोह के व्यवस्था में भारी कमी दिखी. छात्र - छात्राएं पेयजल और शौचालय के लिए परेशान थे. विश्वविद्यालय प्रशासन को सार्वजनिक रूप से जवाब देना होगा, नहीं तो यह आंदोलन चरणबद्ध रूप से जारी रहेगा.
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से आईआईएसएफ जिला सचिव शुभम स्टालिन, लेनिन कुमार, प्रेमदीप कुमार, मदन कुमार, छात्र राजद के शिवशंकर कुमार, अमन यादव, अंकुश कुमार, रामसेठ कुमार, NSUI जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला सचिव सोनू कुमार, प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, विभाष कुमार विमल, अमरजीत कुमार, राजनंदन कुमार, कैफ, संजीत कुमार, अंकित कुमार, सुमित कुमार, भीम कुमार, भुवन कुमार, कौशल कुमार, हिमांशु कुमार, नीलमणि कुमार, कुणाल कुमार, राजकुमार, अंकुश कुमार, आलोक कुमार, अनमोल कुमार समेत दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे.

No comments: