छात्र राष्ट्रीय जनता दल ने बीपीएससी छात्रों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ किया पुतला दहन

बिहार में बीपीएससी छात्रों के साथ हो रहे अत्याचार और छात्रों के मौलिक अधिकार को दमन करने की नीति के खिलाफ छात्र राष्ट्रीय जनता दल इकाई भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर के तत्वावधान में आज ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के मुख्य द्वार पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया. 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोनू यादव ने कहा कि छात्रों पर वाटर कैनल, लाठीचार्ज के खिलाफ और लाठीचार्ज के उपरांत छात्रों की मानसिक आर्थिक और शारीरिक दोहन की जांच न्यायिक पदाधिकारी से करवाने की मांग की है. जिस तरह से छात्रों पर लाठीचार्ज वाटर कैनल से हमला किया गया छात्रों के मौलिक अधिकार का दमन किया गया. ऐसा तो किसी लोकतांत्रिक व्यवस्था में नहीं होता है. छात्र अपने मौलिक अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे थे लेकिन बिहार की तानाशाह और निकम्मी सरकार जो मोटी रकम लेकर बीपीएससी अध्यक्ष से प्रश्न लीक करवाया गया. ऐसे लोगों को बचाने के लिए और छात्रों का दमन करने के नीति के ख्याल से छात्रों पर लाठीचार्ज करवाया गया है, जो अत्यंत शर्म की बात है. 

छात्र राजद के प्रदेश महासचिव माधव कुमार ने कहा कि छात्रों को इस तरह से मारना पीटना दुखद बात है, क्योंकि छात्र ही देश-प्रदेश का भविष्य है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि पुनः बीपीएससी का परीक्षा कराकर छात्र को न्याय देने का काम करें. 

इस अवसर पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव ईशा असलम ने आरोप लगाया कि इसमें अपने सगे संबंधी को बीपीएससी पदाधिकारी बनने के लिए करोड़ों की मोटी रकम उगाही की गई है. जो बिहार ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश के लिए खतरे की घंटी है. वहीं उपस्थित छात्र राजद वि. वि. के प्रधान महासचिव एन. के. निराला ने कहा कि छात्रों पर हो रहे बर्बरता पूर्वक लाठीचार्च और पानी की बौछार करवाना यह सरकार का तानाशाही रवैया है. यह छात्र के लिए उचित नहीं है. वे अपने जायज मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे थे. आन्दोलन करना लोकतंत्र में मौलिक अधिकार है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पुनः बीपीएससी की परीक्षा आयोजित करवाई जाए नहीं तो इससे भी बड़ा आन्दोलन का आगाज होगा. सड़क से सदन तक लड़ने का काम करेंगे. 

मौके पर वि. वि. प्रवक्ता संजीव कुमार ने कहा कि छात्रों पर हो रहा सौतेला व्यवहार अत्यंत दुखद है. सरकार को पुनः परीक्षा कराना होगा नहीं तो हम सभी छात्र राष्ट्रीय जनता दल का आह्वान होगा कि हमलोग इससे भी बड़ा आन्दोलन का आगाज करेंगे और सरकार को झुकने पर मजबूर करेंगे. 

मौके पर सभी छात्र राष्ट्रीय जनता दल के क्रान्तिकारी साथी ने बारी-बारी से अपनी बातों को रखा. उपस्थित नीतीश कुमार "अध्यक्ष" टी पी कॉलेज, सलमान खुर्शीद"अध्यक्ष" पी एस कॉलेज गौरव कुमार "अध्यक्ष" के पी कॉलेज, गौरव कुमार "अध्यक्ष" बी एन एम वी कॉलेज मधुसूदन कुमार , प्रशांत कु. प्रभाकर, आलोक, निशिकांत, शैलेन्द्र, दीपक, राजबल्लव, सौरव, प्रिंस, हिमांशु, छोटू यादव और अन्य छात्र राष्ट्रीय जनता के क्रांतिकारी साथी शामिल रहे.

छात्र राष्ट्रीय जनता दल ने बीपीएससी छात्रों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ किया पुतला दहन छात्र राष्ट्रीय जनता दल ने बीपीएससी छात्रों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ किया पुतला दहन Reviewed by Rakesh Singh on January 02, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.