गृह रक्षकों ने 21 सूत्री लंबित मांगों, समान काम समान वेतन को लेकर किया धरना प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ जमकर लगाए नारे. मधेपुरा गृह रक्षकों ने अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन.
मांग करते हुए गृह रक्षक के जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि हम लोगों की मांग 21 सूत्री बहुत दिनों से लंबित आ रही है. हम लोगों ने पटना में हड़ताल भी किया था जिसमें सचिवालय से आश्वासन मिला था कि 31 दिसंबर को आप मांग पूरा कर देंगे, लेकिन अभी तक मांग पूरा नहीं हुआ है. इसलिए आज से धरना पर बैठ गए. जब तक मांग नहीं पूरा होगा तब तक हम लोग इस धरना पर बैठे रहेंगे, चाहे ड्यूटी ही छोड़ना पड़े या सरकार के पास राइफल गोली जमा करना पड़े, हम लोग जमा कर देंगे.
गृह रक्षकों ने 21 सूत्री लंबित मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 27, 2025
Rating:

No comments: