टॉस जीतकर पहले खेलते हुए खगड़िया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 185 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। खगड़िया के खिलाड़ी वीरू सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने दम पर 11 चौके व 1 छक्के की मदद से 72 रन बनाया। इसके अलावे राजा विशाल ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जवाब में खेलने उतरी भागलपुर की टीम 186 रन का पीछा करते हुए उसके सारे खिलाड़ी 117 रन पर सिमट गई और मैच हार गई।
विजेता टीम को मधेपुरा जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी के द्वारा शील्ड प्रदान किया गया इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हार जीत खेल में लगा रहता है. हारने वाला है अगली बार जीतता है, इसलिए खेल को खेल भावना से ही खेलना बेहतर रहता है. स्थानीय वाइस सिटी कमेटी के द्वारा स्टेडियम बनाए जाने पर वह बोली की सर्वे के लिए एक बार टीम आई थी लेकिन जगह कम रहने के कारण नहीं बन सका उन्होंने फिर भी अस्वस्थ किया कि दोबारा उसे टीम को ग्राउंड पर भेज कर सर्वे कराया जाएगा और जल्द ही उसे पर काम होगा. वहीं मुरलीगंज नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव ने कहा कि बिहारीगंज का क्रिकेट प्रेम हमेशा उन्हें यहां खींच लाता है। यहां के दर्शकों में जितना उत्साह देखने को मिलता है वह पूरे जिला में दूसरे जगह नहीं रहता है। उन्होंने आयोजन को किसी भी परिस्थिति में हर साल जारी रखे जाने की बात कही।
पूर्व प्रमुख भास्कर सिंह, बिहारीगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार उर्फ भाकुल यादव, विशवजीत उर्फ पिंटु मुखिया, जिप उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, शिक्षा विभाग के लिपिक आशीष कुमार के अलावे अन्य गन्यमाण उपस्थित थे। वाईसीसी बिहारीगंज के कप्तान प्रेमशंकर कुमार, अध्यक्ष शिवराज राणा, मुख्य संरक्षक जसीम खान, संरक्षक प्रभाषचंद्र भास्कर, संरक्षक संजय जायसवाल, संरक्षक राजेश सिंह, कोषाध्यक्ष तूफानी भगत, मिडिया प्रभारी मोतीलाल मंडल, उपाध्यक्ष रविशंकर कुमार, उपाध्यक्ष चंद्रअवतश दर्वे, उपाध्यक्ष अताउल्ला खान, सदस्य अमित कुमार ललटू, राहुल कुमार, निक्कू सिंह, आशुतोष कुमार, दिलीप रजक आदि के द्वारा इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन कराया ।
(रिपोर्ट: रानी देवी/ मधेपुरा टाइम्स)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 27, 2025
Rating:

No comments: